Xiaomi 14 Ultra Specifications, Launch Date & Price in India: 4 DSLR कैमरा के साथ Xiaomi ने लांच किया प्रीमियम फ़ोन

Xiaomi 14 Ultra Specifications को लेकर कही दिनों से इंटरनेशनल मार्किट में चर्चा थी. Xiaomi ने अब इंटरनेशनल मार्केट में अपना Xiaomi 14 Ultra Launch किया है. मगर भारत में Xiaomi लवर्स Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India को लेके काफी बेताब है. इसी बिच Xiaomi 14 Ultra Specifications और  Xiaomi 14 Ultra Price in India को लेकर भी शाओमी लवर्स राह देख रहे है. आपको बता दे को Xiaomi ने अपना ये फ़ोन प्रीमियम केटेगरी में लांच किया है, जो iPhone, Samsung, Oneplus जैसे तगड़े फ़ोन्स को टक्कर देगा। ये फ़ोन 50 MP के 4 बैक कैमरा और 5300 mAh हाई पॉवरफुल बैटरी के साथ लांच किया गया है. तो चलो जानते ये Xiaomi के इस खास फ़ोन के बारेमें .

Xiaomi 14 Ultra Specifications, Launch Date & Price in India
Xiaomi 14 Ultra Specifications, Launch Date & Price in India

 

Xiaomi 14 Ultra Specifications: 

लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला फ़ोन जो Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Xiaomi HyperOS पर काम करेगा। जो यूजर को काफी स्मूथ एक्सेपेरिंस मिलेगा। अगर आप कुछ बढ़िया प्रीमियम फ़ोन ढूंढ रहे हो जो DSLR जैसे कैमरा दे, तो आपको कुछ दिनों का वेट करना पड़ेगा। जिसमे आपको पवरफुल्ल बैटरी और बढ़िया यूजर एक्सेपेरिंस मिलेगा यानि वैल्यू फॉर मनी फ़ोन रहेगा । तो चलो जानते है  Xiaomi 14 Ultra Specifications जो आपको फ़ोन का ओवरव्यू पता चलेगा।

Component Specification
RAM 12 GB, 16GB
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP
Front Camera 32 MP
Battery 5300 mAh
Display 6.73 inches (17.09 cm) AMOLED, 1440×3200 px (QHD+)
Launch Date September 26, 2024 (Expected)
Operating System Android v14
Custom UI HyperOS Performance
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Graphics Adreno 750
RAM Type LPDDR5X
Screen Type AMOLED
Screen Size 6.73 inches (17.09 cm)
Resolution 1440×3200 px (QHD+)
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 521 ppi
Screen to Body Ratio 89.98%
Screen Protection Yes
Bezel-less display Yes with punch-hole display
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR Support HDR 10+
Refresh Rate 120 Hz
Dimensions Height: 161.4 mm, Width: 75.3 mm, Thickness: 9.2 mm
Weight 224.4 grams
Colours Black, White, Dragon Crystal Blue
Waterproof Yes, Water resistant (up to 30 minutes in a depth of 1.5 meter), IP68
Ruggedness Dust proof
Internal Memory 256 GB, 512GB, 1TB
Expandable Memory No
USB OTG Yes
Storage Type UFS 4.0
SIM Slots Dual SIM (Nano)
Network Support 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE Yes
Wi-Fi Yes, Wi-Fi 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax) 5GHz 6GHz, MIMO
Bluetooth Yes, v5.4
GPS Yes with A-GPS, Glonass
NFC Yes
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
FM Radio No
Stereo Speakers Yes
Loudspeaker Yes
Audio Jack USB Type-C
Audio Features Dolby Atmos
Fingerprint Sensor Yes (Optical, On-screen)
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope

 

Xiaomi 14 Ultra Camera:

Xiaomi 14 Ultra में 4 DSLR जैसे बैक कैमरे दिए गए है जिससे आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते हो. जो  50 MP के रहेंगे जिसमे आप Zoom और Ultrazoom जैसे बढ़िया फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हो. सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 32 MP का बढ़िया सेल्फी कैमरा दिया गया है. जो आपके सेल्फी को चार चाँद लगा देगा 4 कैमेरा वाले इस फोन मे Wide Angle, Ultra-Wide Angle, Telephoto Camera, OIS  जैसे धसू फीचर्स दिए गए है। एसी के साथ आप बैक कैमेरा से 8K,4K तक बड़िया विडिओ रिकार्ड कर सकते हो। और फ्रन्ट कैमेरा से भी 4k तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो।

Xiaomi 14 ultra Launch Date in India
Xiaomi 14 ultra Launch Date in India

 

Camera Specifications

Camera Specification
Main Camera Quad Camera Setup
Rear Camera 1 50 MP f/1.63, Wide Angle, Primary Camera (23 mm focal length, 1″ sensor size)
Rear Camera 2 50 MP f/1.8, Ultra-Wide Angle Camera (12 mm focal length, 2.55″ sensor size)
Rear Camera 3 50 MP f/1.8, Telephoto Camera (75 mm focal length, 2.55″ sensor size)
Rear Camera 4 50 MP f/2.5 (120 mm focal length)
Sensor LYT 900, Exmor-RS CMOS Sensor
Autofocus Yes, Phase Detection autofocus
OIS Yes
Flash Yes, Dual LED Flash
Image Resolution 8150 x 6150 Pixels
Settings Exposure compensation, ISO control
Shooting Modes Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), SuperMoon
Camera Features Digital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark, Face detection, Touch to focus
Video Recording 7680×4320 @ 24 fps, 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps
Video Features Slo-motion
Front Camera Single Camera Setup
Front Camera 32 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera (22 mm focal length, 0.7µm pixel size)
Video Recording 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps

 

Xiaomi 14 Ultra Display:

120 HZ रिफ्रेश रेट  डिस्प्ले वाला यह फ़ोन 6.73 inches में आता है. जिसका डिस्प्ले AMOLED पैनल का रहेगा, जो यूजर को जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी प्रोडूस कर के देगा। इस डिस्प्ले का रेसोलुशन 1440 x 3200 pixels रहेगा।इसी के साथ ये डिस्प्ले HDR 10+ को भी सपोर्ट करेगा। हलाकि प्रीमियम लुक के लिए इस फ़ोन में Bezelless पंच होल वाला डिस्प्ले दिया गया. जो यूजर को काफी पसंद आता है.

Xiaomi 14 ultra price in India
Xiaomi 14 ultra price in India

 

Xiaomi 14 Ultra Battery:

Xiaomi अपने पॉवरफुल बैटरी के लिए जनि जाती है इसी तरह इस प्रीमियम फ़ोन में भी Xiaomi मि ने 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी है. जो की लम्बे समय तक आपका साथ दे. इसी के साथ 90W का wired charging और 80W का wireless charging दिया गया है, इस फ़ोन में Xiaomi के तरफ से wireless charging पर जबरदस्त काम किया गया है, wireless charging में 80W सपोर्ट दिया गया है, जो शायद ही कोही फ़ोन करता होगा। इस फ़ोन को सिर्फ 33 मिनट में 100% चार्ज करेगा। जबकि आपके समय की बचत हो.

Xiaomi 14 Ultra Storage & Ram:

फ़ोन को सुपर फ़ास्ट चलाने के लिए Xiaomi ने रैम और स्टोरेज पर बहुत बढ़िया काम किया है. इस फ़ोन में 256GB, 512GB,1TB का सुपर डुपर स्टोरेज मिलता है और एसी के साथ 12GB & 16GB का हाई एन्ड सपोर्ट भी मिलेगा। अगर रैम के परफॉरमेंस की बात करे तो LPDDR5X का सुपर फ़ास्ट सुपोर्ट रहेगा। जो यूजर एक्सपेरिंस के परफॉरमेंस को चार चाँद लगा देगा। अगर डायरेक्ट बात करे तो ये फ़ोन बहुत सुपर फ़ास्ट होने वाला है.

Xiaomi 14 ultra price in India
Xiaomi 14 ultra price in India

 

Xiaomi 14 Ultra Price in India:

जबसे Xiaomi ने इस फ़ोन को इंटरनेशनल मार्किट में लांच किया है तब से भारत में Xiaomi लवर्स में इस फ़ोन के बारे में काफी चर्चा सत्र शुरू है. हलाकि इस फ़ोन में जो धांसू फीचर्स दिए गए है और जिस प्राइस पॉइंट पर भारत में ये फ़ोन लांच होने वाला है. औ काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है. जिसमे SONY के कैमरा लेंस के साथ 4 कैमरा दिया गया है. और Snapdragon 8 Gen 3 के साथ Xiaomi HyperOS का परफॉरमेंस काफी अमेजिंग कॉम्बिनेशन होने वाला है. भारत में इस फ़ोन की कीमत Rs.74,890 (अनुमानित) रह सकती है

Read :  Vivo V30 Specifications and Price in India

Xiaomi 14 Ultra Launch Date:

अगर Xiaomi जैसे बड़े ब्रांड का फ़ोन लांच होने वाला है और वो भी प्रीमियम केटेगरी मैं. तो थोड़ा इन्तज़ार करना लाज़मी है. Xiaomi ने इंटरनेशनल मार्किट में अपना प्रीमियम फ़ोन लांच किया है.तो फ़ोन के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन और बढ़िया फीचर्स मिल गए लेकिन भारत में Xiaomi का प्रीमियम फ़ोन कब लांच होगा इसका कोही भी अब तक हमे कन्फर्मेशन नहीं मिला। मगर कुछ न्यूज़ पोर्टल से हमे जानकारी मिली है की मार्च 2024 मे Xiaomi 14 Ultra लांच किया जा सकता है.

 

 

 

 

 

Leave a Comment