Tata Curvv Price: टाटा के कूपे एसयूवी से हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को चढ़ा बुखार

Tata Curvv: भारत में अभी टाटा के गाड़ियों का काफी बोल बाला चल रहा है. टाटा की गाड़ियों को भारत में काफी लोग पसंद भी करते हैं. Bharat Mobility Global Expo 2024 मैं टाटा मोटर ने  अपने Tata Curvv को बाड़िया और यूनीक डिजाइन के साथ Launch किया. तब से कार लवर मे काफी उसूक्ता बड़ी है। टाटा नए साल मे अब काफी आक्रामक मोड मे दिक रही है। तो चले जानते है भारत के नये देसी कूपे एसयूवी Tata Curvv के बारे मे।

Tata Curvv price
Tata Curvv price

 

Tata Curvv Design:

अगर हम टाटा कर्व के डिजाइन के बारे में बात करें इस कार का मर्सिडीज़ और बीएमडब्ल्यू के  कूपे एसयूवी जैसा डिजाइन दिया गया है, जो इसको काफी स्पोर्टी लुक देता है। टाटा कर्व टाटा की इंपैक्ट 3. 0 डिजाइन पर आधारित है। एलईडी हेडलैंप्स, फ्लैश डोर, प्लस टाइप हैंडल्स, डुएल टोन रूफ, एलइडी टेल लाइट, एक बड़ा सा ग्रिल और 18 इंच एलॉय व्हील्स जो आगे जाके शायद 17 इंच एलॉय व्हील्स होने वाले है। जैसे बढ़िया फीचर दिए गए हैं उसके साथ-साथ कर्व का सबसे बड़ा मेजर प्लस पॉइंट है उसका एक बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ। जो कर्व  को उसके सेक्टर से काफी अलग बना देती है।

Tata Curvv Engine:

Tata Curvv मैं पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन आते हैं जिसमें पेट्रोल इंजन 1.2 L TGDI का है। यह इंजन 130BHP का पावर और 200NM का जनरेट करता है और डीजल इंजन 1.5 L TGDI के साथ आता है जो 115BHP की पावर और 250NM का टॉर्क जनरेट करता है. जो की पावरफुल इंजन की निशानी है। इसी के साथ इसमें 6 Speed MT गियरबॉक्स दिया है. जो ईस कार को और फनटू ड्राइव कार बनाता हैं. अगर हम टाटा कार के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन में 16 से 19 Km/L मिल सकता है, अगर हम डीजल इंजन की बात कर तो इसमें 20 से 22 Km/L तक मिल सकता है.

Tata Curvv Launch Date:

Bharat Mobility Global Expo 2024 में टाटा मोटर्स ने अपने Tata Curvv कूपे एसयूवी को Showcase किया है। हलकी टाटा मोटर्स ने अपने Tata Curvv के लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं की. कुछ मीडिया न्यूज़ के रिपोर्ट के अनुसार Tata Curvv भारत में अप्रैल 2024 को लॉन्च हो सकती है।

Tata Curvv price
Tata Curvv price

 

Tata Curvv Price:

Bharat Mobility Global Expo 2024 में टाटा मोटर्स ने अपने Tata Curvv कूपे एसयूवी को Showcase किया है। तबसे एस गाड़ी के प्राइस पॉइंट पर चर्चा चालू है. मगर टाटा मोटर्स ने अपने Tata Curvv के प्राइस के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं की. कुछ मीडिया न्यूज़ के रिपोर्ट के अनुसार ईसकी अनुमानित कीमत 10.50 लाख के आसपास हो सकती है।

Tata Curvv price
Tata Curvv price

 

Tata Curvv Features:

टाटा कर्व को आधुनिक फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें बड़ा टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसे बढ़िया फीचर दिए गए हैं उसी के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बड़ा पनारोमिक सनरूफ और ड्राइव मोडेस जैसे बड़िया फीचर्स भी दिए गए है

Tata Curvv की टक्कर:

टाटा कर्व की टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा जैसे तगड़े गाड़ियों से रहेगी टाटा कर्व  को हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस जैसे हाई सेलिंग कार का बड़ा प्रतिस्पर्धी माना जाता है।

पढे: Tata Altroz Racer Launch Date & Price in India : तगड़े इंजन के साथ Racer

FAQ:

1.Tata Curvv कब तक लॉन्च होगी?

ANS: हलकी टाटा मोटर्स ने अपने Tata Curvv के लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं की. कुछ मीडिया न्यूज़ के रिपोर्ट के अनुसार Tata Curvv भारत में अप्रैल 2024 को लॉन्च हो सकती है

2.Tata Curvv की कीमत क्या हो सकती है?

ANS: टाटा मोटर्स ने अपने Tata Curvv के प्राइस के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं की. कुछ मीडिया न्यूज़ के रिपोर्ट के अनुसार ईसकी अनुमानित कीमत 10.50 लाख के आसपास हो सकती है।

3.Tata Curvv मे क्या फीचर्स हो सकते है?

ANS: बड़ा टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसे बढ़िया फीचर दिए गए हैं उसी के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बड़ा पनारोमिक सनरूफ और ड्राइव मोडेस जैसे बड़िया फीचर्स भी दिए गए है

 

 

Leave a Comment