Tata Altroz Racer Launch Date & Price in India: भारत में अभी टाटा के गाड़ियों का बोल वाला चल रहा है. टाटा की गाड़ियों को भारत में काफी लोग पसंद भी करते हैं. टाटा का लोहा काफी सेफ माना जाता है. टाटा मोटर्स ने पिछले तीन-चार साल से अपने दमदार और स्टाइलिश फीचर्स की वजह से भारतीय लोगों का दिल जीत है. न्यू दिल्ली में चल रहे हैं Bharat Mobility Global Expo 2024 मैं ने टाटा मोटर ने अपने Tata Altroz Racer को तगड़े फीचर के साथ Showcase किया.
टाटा ने पिछले कुछ सालों में काफी दमदार गाड़ी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च की है, जो की प्रतिस्पर्धी कंपनी का सर दर्द हो चुके हैं. अब टाटा मोटर्स भारतीय लोगों की कार टेस्ट पकड़ी है. जिसमें अब टाटा मोटर्स बढ़िया से बढ़िया कार लॉन्च करती जा रही है. ये कार स्पोर्टी डिजाइन और बड़िया पावर के साथ आती है। तो चलो जानते है गाड़ी की प्राइस और लॉन्च डेट के बारे मे।
Tata Altroz Racer Launch Date:
Bharat Mobility Global Expo 2024 में टाटा मोटर्स ने अपने Tata Altroz Racer को तगड़े फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. मगर टाटा मोटर्स ने अपने टाटा अल्ट्रोज रेसर के लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं की. हालांकि कुछ मीडिया न्यूज़ के रिपोर्ट के अनुसार Tata Altroz Racer भारत में 20 मार्च 2024 को लॉन्च हो सकती है।
Tata Altroz Racer Price:
जब से Tata Altroz Racer Edition, Bharat Mobility Global Expo 2024 मे Showcase किया है, तब से कार लवर के मन में इस कार के बारे में उत्सुकता लगी है की गाड़ी कब लांच होगी और क्या प्राइस रहेगी. मगर टाटा मोटर्स ने टाटा अल्ट्रोज रैसर के प्राइस के बारे में कुछ ऑफिशल जानकारी नहीं दी हालांकि कुछ मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार प्राइस 10 लाख तक बताया जा रहा है.
Tata Altroz Racer Specification:
Car | Tata Altroz Racer |
Engine | 1.2 L Turbo charged |
Power | 118 BHP |
Torque | 170 NM |
Transmission | Manual |
Fuel | Petrol |
Tata Altroz Racer Price In India | 10 lakh (Expected) |
Tata Altroz Racer Date In India | 20-03-2024 (Expected) |
Seating Capacity | 5 |
Features | 10 Inch Big TouchSreen, SunRoof with Voice Oprated, Ventilated Seats, Wireless Charger, Air Purifier, Fully Digital Instrument Cluster, Drive Modes |
Safety Features | 6 Air Bags, 360 Degree Camera, ABS, Rear Car Parking Sensors |
Tata Altroz Racer Design :
Exterior: टाटा अल्ट्रोज रेसर को कॉफी स्पोर्टी और आई कैचिंग लुक दिया है. जो की डुएल टोन कलर के साथ आती है. अल्ट्रोज का बम्पर के साथ-साथ हुड और रुफ टोटली ब्लैक फिनिशिंग में दिया है. उसके साथ-साथ स्पॉयलर शार्क एंटीना भी ब्लैक कलर में है. अगर टायर की बात कर तो इसमें 16 इंच के टायर आते हैं. जिसके ऊपर बेहतरीन ब्लैक कलर का एलॉय है. आगे फ्रंट डोर के नजदीक Racer की बढ़िया सी बैचिंग दिखाई देती है. उसी के साथ इस गाड़ी में नया मैच लाइक पैटर्न वाली ग्रिल भी दी गई है। जो हमे काफी स्पोर्टी कार की तरह फ़ील करवाती है। कैटेगरी में इस गाड़ी का सबसे बड़ा बूट स्पेस है जो की 345 लीटर का है.
Interior: Racer Edition मैं स्पोर्टी ट्रिपल टोन लेदर सीट दी गई है जो गाड़ी के इंटीरियर को काफी बढ़िया कर देती है. 10 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है. उसके साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है और स्टेरिंग के आगे “हेड्स अप डिस्प्ले” मिलेगा जो इस गाड़ी की यूनीक चीज है. और इसमें सनरूफ भी दिया गया है।
Engine:
टाटा मोटर्स ने अपने Tata Altroz Racer Edition में कॉफी पावरफुल इंजन दिया है. जिसमें 1. 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो की 3 सिलेंडर के साथ आता है. उसके साथ-साथ 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गाड़ी के ड्राइविंग अनुभव को बाडा देती है। अगर हम गाड़ी के पावर और टॉर्क की बात करें तो ये इंजन 118 BHP की पावर और 170 NM का टॉर्क जनरेट करता है.
Features:
अगर हम इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीट्स जो की इस प्राइस सेक्टर के कौन सी भी गाड़ी में नहीं। टाटा ने अपनी गाड़ी में और एक बढ़िया फीचर ऐड किया है जो की सनरूफ( जो वॉइस कमांड ऑपरेटेड) के साथ आता है। एसी के साथ वायरलेस चार्जर, 10 inch बिग टच स्क्रीन, बढ़िया सा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टाटा के बेस्ट ड्राइव मोड्स और हेड्स अप डिस्प्ले जो की लग्जरी गाड़ी में आते है वह टाटा ने अपने 10 लाख के अंदर की गाड़ी में दिया है।
Safety Features:
अगर हम Tata Altroz Racer Edition के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे 6 एयरबैग दिए गए हैं. उसी के साथ ABS, EDB, 360 Degree Camera और Rear Parking Sensor जैसे बड़िया फीचर आते है।
FAQ:
1.Tata Altroz Racer कब लॉन्च होगी?
ANS: 20 मार्च 2024 (Expected)
2. Tata Altroz Racer की भारत मे क्या प्राइस रहेगी?
ANS: 10 Lakh (Expected)
3. Tata Altroz Racer का इंजन कितना Powerfull है?
ANS: 1. 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो की 3 सिलेंडर के साथ आता है. ये इंजन 118 BHP की पावर और 170 NM का टॉर्क जनरेट करता है.
1 thought on “Tata Altroz Racer Launch Date & Price in India: तगड़े इंजन के साथ Racer”