Rbi Big Action on Paytm: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जिसमें पेटीएम वॉलेट से लेकर फास्ट टैग तक शामिल है
आरबीआई ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड पर बड़ा एक्शन लिया जिसमें आरबीआई ने बताया कि पेटीएम अब नए ग्राहक नहीं जोड़ सकते. आरबीआई बताती है कि एक्सटर्नल ऑडिटर के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स लिमिटेड ने बैंक की दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया.
PayTm एक्शन:
हालांकि मार्च 2022 में आरबीआई ने पेटीएम बैंक को नए कस्टमर जोड़ने से मना किया था. तभी भी आरबीआई के नजर में आया था कि पेटीएम बैंक अपने केवाईसी नियमों का उल्लंघन कर रही है तभी आरबीआई ने पेटीएम बैंक को 5.39 करोड़ का जुर्माना लगाया था. 2021 मे भी Rbi ने पेटीएम बैंक को 1 करोड़ का जुर्माना लगाया था। तभी पेटीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए कहा था कि आगे से ऐसा नहीं होगा मगर आरबीआई पेटीएम बैंक के ऊपर मार्च 2022 से नजर रखे हैं की पेटीएम बैंक से कुछ नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा जैसी ही आरबीआई के देखरेख में आया की पेटीएम केवाईसी के नियमों का उल्लंघन कर रही है तो तुरंत 31 जनवरी 2024 को आरबीआई ने बड़ी एक्शन ली
PayTm यूजर्स पर क्या होगा असर:
आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम बैंक यूजर्स के मन में काफी सारी दुविधा उपलब्ध हो रही है. कि हम अपने पेटीएम बैंक से पैसा कैसे निकाले मगर आरबीआई आगे अब कहा है कि ग्राहक अपने पेटीएम बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. मगर हमारी आपको यह साल आएगी आप जल्दी से जल्दी अपने पेटीएम बैंक अकाउंट से पैसे निकाले.
PatTm Fastag:
हालांकि 31 जनवरी 2023 के बाद आप पेटीएम फास्टैग का उपयोग नहीं कर सकते आप पेटीएम से फास्टैग के ऊपर रिचार्ज नहीं कर सकते हैं, या तो आप केवाईसी भी अपडेट नहीं कर सकते 31 जनवरी 2023 के बाद आप पेटीएम बैंक अकाउंट में कौन सा भी ट्रांजैक्शन नहीं कर नहीं कर सकते. अगर आपका पेटीएम बैंक में कोई EMI स्टेटमेंट पेंडिंग है, तो आप जल्दी से जल्दी क्लियर करें।
आप पेटीएम से ना तो कोई रिचार्ज कर सकते हो ना तो कोई ट्रांजैक्शन कर सकते हो ना तो कोई टॉप अप कर सकते हो और पेटीएम आपको गिफ्ट कार्ड भी नहीं भेज सकते मगर पेटीएम यूजर्स के लिए आरबीआई ने UPI पेमेंट का ऑप्शन ओपन रखा है, मगर इसके लिए आपका अकाउंट दूसरे बैंक में होना चाहिए तब आप पेटीएम यूपीआई उसे कर सकते हो।
PayTm Payment Bank:
आरबीआई के अनुसार आप 29 फ़रवरी 2024 तक पेटीएम पेमेंट बैंक के मोजूदा ग्राहक UPI,करंट अकाउंट, सैविंग अकाउंट, प्रीपैड सेवाये, NCMS कार्ड्स, FasTag का इस्तेमाल कर सकते हो। मगर 29 फ़रवरी 2024 के बाद आप इनमें से किसी भी सेवा का लाभ नहीं उठा सकते। मगर किसी भी कैशबैक, ब्याज और रिफन्ड को कभी भी जमा किया जा सकता है।
पढे: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड
PayTm शेयर:
31 जनवरी 2023 को Rbi के PayTm के खबर के बाद पेटीम के शेयर थोड़े सुस्त नजर आये। दिन के अंत मे पेटीम के शेयर मामूलिसी गिरावट के साथ 761 पर बंद हुवा। अब हमारी नजर सोमवार के शेयर बाजार खुलने पर रहेगी, की पेटीम का शेयर आरबीआई के न्यूज पर केसे प्रतिक्रिया देता है।