सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

अगर आप म्यूचूअल फंड निवेशक हो या नए से म्यूचूअल फंड मे निवेश करने वाले हो तो आपके लिए ये खुशी के बात है  की  भारतीय  शेयर बाजार ने 2023 मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2023 के पूरे साल मे NSE ने 20% और BSE ने 18% का निवेशकों  शानदार रिटर्न दिया है। आपको शायद पता होगा की म्यूचूअल फंड मे FD से कही गुणा ज्यादा रिटर्न मिलत है। FD मे 6% से 8% तक  ही रिटर्न मिलता है। और म्यूचूअल फंड मे देखा जाए तो 12% से 45% तक शानदार रिटर्न मिलता है। मगर ये रिटर्न म्यूचूअल फंड के स्कीम के ऊपर निर्भर रहता है। तो चलो जानते है की म्यूचूअल फंड स्कीम के बारे मे, जो हमे सबसे  ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड रहेगा.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

म्यूचूअल फंड स्कीम जैसे  Large Cap Mutual Fund, Small Cap Mutual Fund, Mid Cap Mutual Fund, Flexi Cap Mutual fund, Value Fund, Large and Mid Cap fund, Multi Cap Fund, ELSS Fund  ऐसे काही सारे फंड है, जिसमे निवेशकों रिस्क लेने की क्षमता के ऊपर निर्भर है। अगर निवेशकों की  क्षमता हाई रिस्क-हाई रिटर्न के गणित से मिलती है तो निवेशक Small Cap Mutual Fund, Value Fund, Mid Cap Mutual Fund, Flexi Cap Mutual fund मे निवेश करे. अगर निवेशकों  की  क्षमता मीडीअम रिस्क-मीडीअम रिटर्न के गणित से मिलती है तो निवेशक  Large and Mid Cap fund, Multi Cap Fund, Large Cap Mutual Fund  मे निवेश करे. तो चलो हम जानते है 2023 मे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड कोणासा है,

Mutual Funds (Direct Plans) Schemes 1 Year Return(2023) 
Franklin India Smaller Companies Fund  Small Cap Fund 52.91%
Nippon India Small Cap Fund Small Cap Fund 49.45%
JM Value Fund Value Fund 48.67%
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund Mid CAP Fund 43.82%
SBI Long Term Equity Fund ELSS 40.51%
HDFC ELSS Tax saver ELSS 32.77%
Parag Parikh Flexi Cap Fund Flexi Cap Fund 38.37%
HDFC Large and Mid Cap Fund Large and Mid Cap Fund 40.54%
Nippon India Multicap Fund Multicap Fund 39.16%
Nippon India Large Cap Fund Large Cap Fund 35.10%
ICICI Prudential Bluechip Fund Large Cap Fund 26.16%

Credit: moneycontrol

1.Franklin India Smaller Companies Fund : 

ईस फंड का  अधिकतम निवेश   small cap fund मे 53.86% है , mid cap fund मे 2.94%, large cap मे 2.44% है। और बाकी 33.57% others मे है। अगर  हम फंड साइज़ की बात करे तो Rs.10776 Cr. की फंड साइज़ है। Brigade Enterprises Ltd, KPIT Technologies Ltd, Jyothy Laboratories Ltd, ICICI Bank Ltd, Finolex Cables Ltd. जैसी कुल 87 कंपनी मे निवेश है। अगर हम पिछले 3 साल के  रिटर्न की  बात करे तो 35.87% है और पिछले साल के  रिटर्न की बात करे तो 52.91% है। जो  काफी शानदार रिटर्न मिला है। मगर ईसमे  हाई रिस्क-हाई रिटर्न वाला फार्मूला लागू पड़ता है।

2.Nippon India Small Cap Fund :

ईस फंड भी small cap इंडस्ट्रीज़ को ही टारगेट करता है। ईस  फंड का  अधिकतम निवेश small cap fund मे 56.38%, mid cap fund मे 8.64%, large cap मे 5.35% है। और बाकी 25.89% others मे है. अगर हम फंड साइज़ की बात करे तो Rs.41,018 Cr की काफी बड़ी फंड साइज़ है  Tube Investments Of India Ltd. HDFC Bank Ltd. Bharat Heavy Electricals Ltd. CreditAccess Grameen Ltd.जैसी कुल 197 कंपनी मे निवेश है. अगर हम पिछले 3 साल के  रिटर्न की  बात करे तो 40.98% और पिछले साल के  रिटर्न की बात करे तो 49.45% है। जो काफी शानदार रिटर्न मिला है। मगर ईसमे  हाई रिस्क-हाई रिटर्न वाला फार्मूला लागू पड़ता है।

3.JM Value Fund:

Value Fund मे एसे कंपनी को शामिल किया जाता है। जिस company की वैल्यू अन्डर प्राइस हो।उदाहरण तोर पे अगर किसी स्टॉक की प्राइस RS.500 होनी चाहिये थी मगर उसकी प्राइस अभी Rs.350 है। ओ फिर किसी भी कारण से हो। मतलब उसकी फेर वैल्यू से अभी ओ डिस्काउंट मे चल रहा है। ईसी तरह अच्छे स्टॉक शामिल करके जो फंड बनाता है उसको Value Fund कहा  जाता है. अगर हम JM Value Fund  के होल्डिंग की बात करें तो large कप में 30% मिडकैप में 13% और स्मॉल कैप में 37% है . इस फंड का इन्वेस्टमेंट L & T Limited, HDFC Bank Limited, Jyoti lab Limited, UltraTech Cement, ITC limited, National Thermal Power Corporation Limited, जैसी बड़ी कंपनी में इन्वेस्टमेंट है. ये फंड हाई रिस्क हाई रिटर्न वाले फार्मूले से चलता है.

4.HDFC Mid Cap Opportunities Fund : 

ये फंड मिडकैप सेक्टर को टारगेट करता है, अगर हम इस फंड की होल्डिंग देखे तो मिड कैप 54%, लार्ज कैप 5% और स्मॉल कैप 18% है. अगर हम स्टॉक की बात करें तो India hotels company limited, Max financial services ltd, Federal bank limited, Apollo tyre limited, Tata communications limited,Max healthcare intitude ltd, Ipca Laboratories ltd और  Bharat electronics limited  जैसी बड़ी कंपनी में निवेश है. अगर हम पिछले 3 साल के रिटर्न की बात करें तो जो 31% है और पिछले 1 साल की बात करें तो 46% है जो शानदार रिटर्न मिला है. ये भी फंड हाई रिस्क और हाई रिटर्न के फार्मूले पर काम करता है.

5. SBI Long Term Equity Fund :

हम जानते है कि हमारे इनकम पर भारत सरकार को टैक्स देना पड़ता है, जैसे-जैसे हमारी इनकम बढ़ती है, वैसे-वैसे हमारा टैक्स भी बढ़ता है, तो  भारत सरकार ने  section 80c बनाया. जिसमें हम ELSS म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं, तो हमें Rs.150000 के इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ता.  इसी को टैक्स सेविंग फंड या ELSS म्युचुअल फंड भी कहा जाता है. इस फंड का लॉकिंग पीरियड 3 साल का है. तो चलो हम अभी जानते हैं SBI long term equity fund के बारे मे, इस फंड का अधिकतम निवेश लार्ज कैप में 54. 47%, मिडकैप में 13.88% और स्मॉल कैप में 11.8% और अदर मे 13.13% है. अगर हम फंड साइज की बात कर तो Rs.17,279 Cr है. ICICI Bank, Hdfc bank, Torrent Power ltd, L&T Ltd, Bharati Airtel, Mahindra And Mahindra, Cummins India Ltd, Reliance Industries जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में निवेश है. अगर हम पिछले 3 साल के रिटर्न की बात करें तो जो 25. 90% है और हम पिछले साल की बात कर तो 40. 51% है । जो पिछले साल काफी शानदार रिटर्न मिला है, मगर इसमें भी हाई रिस्क हाई रिटर्न वाला फार्मूला लागू पड़ता है.

6.HDFC ELSS Tax Saver :

इस फंड का अधिकतम निवेश लार्ज कैप में 65%, मिडकैप में 6.23%, स्मॉल कैप में 4.99% और अदर में 18. 14% है.अगर हम फंड  साइज की बात करें तो Rs.12,197 Cr. इस फंड का इन्वेस्टमेंट. Hdfc Bank, ICICI Bank, Hindustan Aeronautics Ltd,Hcl Technology Ltd, Cipla Ltd, State Bank of India जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी में है. अगर हम पिछले तीन साल के रिटर्न के बात कर तो जो 26. 25% है और अगर हम पिछले 1 साल की बात करें तो जो 35. 11% है. इसमें भी हाई रिस्क हाई रिटर्न वाला फार्मूला लागू पड़ता है.

7.Parag Parik Flexi Cap Fund :

Flexi cap वर्ग मे  इस फंड को सबसे अच्छा फ्लेक्सी कैप फंड माना जाता है. इस फंड का अधिकतम निवेश लार्ज कैप में 70. 52%, मिडकैप में 6.3% और स्मॉल कैप में 8.12% है. अगर हम इस फंड के होल्डिंग की बात कर तो HDFC Bank, Bajaj holdings and investment Limited, ITC limited, Axis Bank, Maruti Suzuki India Limited, Coal India, Microsoft corp जैसी भारतीय और पर राष्ट्रीय बड़ी-बड़ी कंपनी में भी इन्वेस्टमेंट है. अगर हम पिछले तीन साल के रिटर्न की बात करें तो जो 23. 63% है और हम अगर पिछले 1 साल के  रिटर्न की बात करें तो 38. 37% है. इसमें भी हाई रिस्क हाई रिटर्न वाला फार्मूला लागू पड़ता है.

पढे : सबसे बेस्ट Sip कौन सी है 

8.HDFC Large and Medical Fund:

इस फंड का अधिकतम निवेश लार्ज कैप में 50%, मिड कैप में 35. 45% और स्मॉल कैप में 10. 39% है. अगर हम फंड साइज की बात करें तो Rs.13,427 Cr है. इस फंड की इन्वेस्टमेंट HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys Limited, State Bank of India, Reliance Industries, Power Finance Corporation और TCS Limited जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी मैंने निवेश है. अगर हम पिछले 3 साल के रिटर्न की बात करें तो जो 29. 19% है और हम पिछले साल की बात करें तो जो 40. 5% है. ये फंड भी हाई रिस्क हाई रिटर्न के फार्मूले पर काम करता है.

9.Nippon India Multi Cap Fund:

इस फंड का अधिकतम निवेश लार्ज कैप 43. 1% मिड कैप, 25. 78%, स्मॉल कैप 29. 49% है. अगर  हम फंड साइज की बात करें तो रस.22,695 Cr है. इस फंड की इन्वेस्टमेंट HDFC Bank, Linde India Limited, ICICI Bank, Axis Bank, Indian Hotels Company Limited  जैसी कंपनी में निवेश है. अगर हम पिछले 3 साल के रिटर्न के बात करें तो जो 33. 57% है और अगर हम पिछले साल की बात करें तो जो 42. 27% है. ये फंड भी हाई रिस्क और हाई रिटर्न के फार्मूले पर काम करता है.

10. Nippon India Large Cap Fund :

इस फंड का अधिकतम निवेश लार्ज कैप 82. 06%, मिड कैप 11. 45% और स्मॉल कैप 5.68% है. अगर हम  फंड  साइज की बात करें तो Rs.18,071 Cr है. इस फंड के इन्वेस्टमेंट HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Industries, ITC limited, State Bank of India, Hindustan Unilever Limited, Infosys Limited और  Bajaj Finance जैसी 53 कंपनी में निवेश है. गर हम पिछले 3 साल के रिटर्न की बात करें तो 25. 35% है और अगर हम पिछले साल की बात करें तो जो 35% है .ये फंड भी हाई रिस्क और हाई रिटर्न के फार्मूले पर काम करता है.

11.ICICI Prudential Bluechip Fund : 

इस फंड को सबसे बेहतरीन Bluechip fund माना जाता है. इस फंड का अधिकतम निवेश लार्ज कैप में 86. 57%, मिडकैप में 7.73% और स्मॉल कैप में 0.48% है. अगर हम इसके फंड साइज की बात करें तो जो Rs.44,425 Cr है. अगर हम इसके इन्वेस्टमेंट के बात कर तो ICC Bank, L & T Limited, RelianceIndustries, Infosys, HDFC Bank, UltraTech Cement, Bharti Airtel, Maruti Suzuki India Limited और Hero Motocorp Limited जैसे 72 कंपनी में इन्वेस्टमेंट है. अगर हम इसके पिछले तीन साल की रिटर्न के बाद करें तो जो 20. 57% है और हम पिछले साल की बात करें तो जो 28. 16% है. ये  फंड भी हाई रिक्स और हाई रिटर्न के फार्मूले पर काम करता है.

निष्कर्ष :

दोस्तों निष्कर्ष ये बताता है की आप आपके हिसाब से एक बेस्टम्यूचूअल फंड सिलेक्ट करे और लंबी अवधि तक जारी रके. ताकि अच्छा रिटर्न मिले। दोस्तों हमे ये बताना भी जरूरी है की मार्केट मे निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। तो पैसा लगाने से पहले आप हमेशा आर्थिक सल्लागार की मदत ले.